अनेक दिल्ली
- Angika Basant
- Jul 23, 2004
- 1 min read
अहमदाबाद से दिल्ली आने पर
क़ुतुब मीनार और लाल किले की दिल्ली
मुग़लों के बादशाहों के मकबरों की दिल्ली
दिल्ली है राजनीति के खेलों की
तख़्त-ओ-ताज और कुर्सियों के झमेलों की
राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री की दिल्ली
नौक्रियों की तलाश में युवाओं की दिल्ली
दिल्ली है कहीँ पेड पौधों और साफ सड़कों की
कहीँ पुरानी गलियों और गिरते मकानों की
भीड़-भाड़ और खींचा-तानी की दिल्ली
बिखरते और जुड़ते सपनों की दिल्ली
दिल्ली अमीर से अमीर और गरीब से गरीब की
इस देश के उतार चढ़ाव के प्रतीक की
मेरे जीवन में एक नए मुकाम की दिल्ली
अनेक आये परिवर्तनों में एक ये भी है - दिल्ली
Comments